मण्डला 27 अप्रैल 2022
सहायक आयुक्त
सहकारिता ने बताया कि कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार जिले में सभी मछुआ
सहकारी समितियों के सदस्यों का एवं नदियों से मत्स्य आखेट करने वाले मछुआरों के
के.सी.सी. बनाए जाने के लिए शिविर लगेंगे। सहायक आयुक्त सहकारिता ने जानकारी दी कि
मछुआरों के लिए के.सी.सी. बनाने के लिए सहकारिता विभाग एवं मत्स्य विभाग के
संयुक्त तत्वाधान में नारायणगंज, बीजाडांडी एवं निवास के विपणन सहकारी संस्था नारायणगंज परिसर में 28 अप्रैल को, मंडला के जिला सहकारी केन्द्रीय
बैंक मर्या. में 4 मई को एवं बिछिया के प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था में 18 मई 2022 को शिविर लगाए
जाएंगे।
No comments:
Post a Comment