रेवांचल टाइम्स नैनपुर - वार्ड नंबर 9 काजी हाउस के सामने बनी हुई पुलिया जो पूर्णता क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो आए दिन घटनाओं को न्योता देती नजर आती है लेकिन प्रशासन इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे और आए दिन हादसे घर पर ही रहते हैं
क्या है मामला - सुबह लगभग 11:00 बजे गेहूं से भरा हुआ ट्रक जो रेलवे स्टेशन खाली होने जा रहा था लोडिंग ट्रक जैसे ही वार्ड नंबर 9 कांजी हाउस के सामने बनी हुई स्टेशन की ओर मुड़ा तभी ट्रक का चक्का पुलिया में जा समाया और ट्रक पलट के पलटते बच गया ऐसे ही आए दिन हादसे इस पुलिया में होते ही रहते हैं लेकिन शासन प्रशासन इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही इस पर प्रशासन का ध्यान जाएगा वहीं आम जनों ने अपील की है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का सुधार कार्य किया जाए जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके l
No comments:
Post a Comment