दरअसल ग्वालियर नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई के लिए अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में नगर निगम कमिश्नर से लेकर अधिकारी गंदगी फैला रहे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस दौरान उन लोगों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है जिनकी दुकानों और घरों के सामने कचरा पड़ा हुआ है। इसी सिलसिले में आज सुबह नगर निगम उपायुक्त अतिंद्र सिंह गुर्जर अपनी टीम के साथ शहर में निकले थे। उसी दौरान एक युवक सड़क किनारे पेशाब कर रहा था। उसे देखते ही नगर निगम उपायुक्त ने गाड़ी रोककर उस युवक को फटकार लगाई। इसके बाद सबके सामने पनिशमेंट के तौर पर युवक से उठक-बैठक लगवाई गई।
No comments:
Post a Comment