रेवांचल टाइम्स - जयसिंह नगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव राजेश तिवारी द्वारा आवास हितग्राहियों के पैसों की वसूली की जा रही है उन्हें उचित लाभ नहीं दिया जा रहा है इनके द्वारा पैसों का हस्तांतरण अपने खाते में किया जा रहा है जिससे हितग्राहियों को वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा..? और सचिव राजेश तिवारी द्वारा पैसे का हरण करके अपना पेट भरने में तुले हुए हैं और ना ही आज तक उन गरीबों का घर बन पाया है वह बेचारे जाएं तो जाएं कहां सचिव राजेश तिवारी द्वारा बोला जाता है कि मैं बिना कमीशन के कोई काम नहीं करता हूं आप जहां मन पड़े वहां शिकायत मेरी कर दी जो मुझे उससे कोई मतलब नहीं है और ग्रामीण के परिजनों द्वारा बताया गया कि आए दिन धमकी दी जा रही है और कुछ परिजनों द्वारा बताया गया कि जब तक आप पांच से ₹10000 नहीं देंगे तब तक मैं प्रधानमंत्री आवास आपको स्वीकृत नहीं करूंगा और वही एक मतीरा में एक व्यक्ति महुआ बिन्नी गया था और सचिव राजेश तिवारी द्वारा आया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे मारपीट की धमकी देने लगे जब भी वह 100 डायल को फोन लगाने लगा तो राजेश तिवारी सचिव उस व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और बोलने लगा कि मैं तुम्हें यही खनके गार्ड दूंगा अगर आज के बाद फोन लगाए 100 डायल में तो और आए दिन उन परिजनों से राजेश तिवारी सचिव द्वारा पैसे की मांग की जा रही है
Monday, April 11, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
आवास हितग्राहियों के पैसों पर डाल रहा ढाका का ग्राम पंचायत सचिव.....
आवास हितग्राहियों के पैसों पर डाल रहा ढाका का ग्राम पंचायत सचिव.....
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment