रेवांचल टाईम्स - समस्त मजदूर किसान व्यापारी भाइयों जैसा की आप सभी लोगों को ज्ञात है कलारबाकी क्षेत्र बलारपुर क्षेत्र बीसावाडी क्षेत्र एवं बंडोल क्षेत्र मे नहरों का निर्माण होना है लेकिन शासन प्रशासन एवं कर्मचारियों की लचर नीति के कारण हमारे क्षेत्र मैं नहरों के निर्माण में विलम हो रही है एवं जहां नहरों का काम चल रहा है जिस गति से चल रहा है और जिस मानचित्र के अनुसार चल रहा है उस स्थिति में हमारे क्षेत्र मैं पानी पहुंच पाना संभव नहीं है नहर को लेकर कुछ बिंदु है जिन पर हमें विचार करना चाहिए।
पेंच नहर शाखा डी 4 का काम पुराने सर्वे के अनुसार क्यों नहीं हो रहा है?
आप सभी जानते हैं 2017-18 में हमारे क्षेत्र में नहर का पानी मिल जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्यों?
2013 के पूर्व सर्वे के अनुसार सिवनी जिला की 45000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होनी थी लेकिन वर्तमान लक्ष्य के अनुसार लगभग 20 हजार हे. भूमि सिंचित होना है, उसमें से भी अभी तक 15 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने का कार्य पूरा हो पाया है।
हमारे सिवनी के हिस्से का लगभग 25 हजार हैक्टेयर भूमि की सिंचाई का पानी महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा है, ऐसा क्यों ?
यदि 25 हजार हैक्टेयर सिंचाई का पानी सिवनी को मिलता तो सिवनी का पूरा सिंचाई से वंचित क्षेत्र को पानी मिल पाता।
इन तमाम मुद्दों को लेकर के हमारे कलारबाकी क्षेत्र के किसानों ने एवं बलारपुर क्षेत्र के किसानों ने पदयात्रा करते हुए गांव गांव पहुंच कर इन तमाम मुद्दे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से नहर की समस्याओं से अवगत कराया पदयात्रा कर रहे किसानों को प्रत्येक ग्राम में भारी जनसमर्थन मिला। आज पदयात्रा कलारबाकी से शुरू हुई और दोपहर 12:00 बजे भाटीबाड़ा पहुंची भाटीवाड़ा के लोगों ने किसानों का आत्मीय स्वागत किया और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की इसके पश्चात पदयात्रा पुन: प्रारंभ हुई और किसान रात्रि 8:00 बजे ग्राम कंडीपार पहुंचे वहां कंडीपार के लोगों ने पदयात्रा कर रहे किसानों का आत्मीय स्वागत किया और रहने खाने और सोने की उचित व्यवस्था की पदयात्रा कर रहे किसानों का पुलिस प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सभी का सहयोग मिला आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद
पदयात्रा कर रहे किसानों ने गांव गांव में सभी किसान मजदूर व्यापारी भाइयों से अपील की है कि 27 अप्रैल 2022 को सभी लोग सुबह 9:00 बजे कंडीपार पहुंचे और पुन: पदयात्रा करते हुए किसान 11:00 बजे सिवनी पहुंचेंगे और अपनी व्यथा माननीय कलेक्टर महोदय से अवगत कराएंगे।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment