रेवांचल टाइम्स - बंजारी माता मंदिर में हुये कलश विसर्जन
देर रात तक चलता रहा भंडारा ।
माँ बंजारी के दर्शन के लिये उमड़ा जनसैलाब ।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र में बंजारी माता मंदिर चौरई में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से भक्तिमय वातावरण में मनाई जा मनाई गई । माँ बंजारी के दरबार मे 11 कलश के जावरे 2 अप्रैल को बोये गये । जिसका 9 अप्रैल को रात्रि को अष्टमी पूजन, 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से नवमी एवं हवन पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ, साथ 10 अप्रैल को की रात्रि में माँ बंजारी की महाआरती हुई, जिसमें मातृशक्ति द्वारा अपने अपने घरों से आरती की सुंदर सुंदर थाल सजाकर लाई गई और माता रानी की आरती की गई । 11 अप्रैल को बंजारी माता मंदिर के जवारे का विसर्जन शाम 5 बजे किया गया । तत्पश्चात शाम 6 बजे से कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया और महामाई के भंडारे प्रसाद का वितरण आरंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा । समिति ने भंडारे प्रसाद वितरण में महिलाओं एवं पुरुषों के लिये पृथक प्रथक व्यवस्था की थी, ताकि किसी को भी प्रसाद ग्रहण करने में किसी प्रकार की समस्या न हो । माँ बंजारी के सभी भक्तों ने विसर्जन कार्यक्रम में पंहुच कर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।
उक्त कार्यक्रम जय माँ बंजारी सेवा समिति चौरई के सदस्य पुजारी रोचन लाल शर्मा, शरद खण्डेलवाल, पप्पू दुबे, जगदीश विश्वकर्मा, रामकिशोर खंडेलवाल, मनोज सोनी,प्रदीप विश्वकर्मा,शेखर राठी, पप्पू माहेश्वरी, चंचु भावरकर, राशु शर्मा,विकास जायसवाल,लालू सेंगर,चंचलेश रघुवंशी,एकांत ठाकुर, मनीष, प्रदीप, छोटू, सृजन,पवन, ऋषभ,आदित्य, महेंद्र वर्मा सहित बहुतायत संख्या में मातृशक्ति, और माँ बंजारी के भक्त गणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जय माँ बंजारी सेवा समिति चौरई ने उन सभी दान दाताओं और भक्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया । जिसने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से माँ बंजारी माता मंदिर के नवरात्र कार्यक्रम में सहयोग किया
No comments:
Post a Comment