बुजुर्ग महिला, बेटे और पोते की हत्या
पुलिस को 1 दिन पहले परिवार के दो सदस्यों का शव इंगोरिया इलाके में चंबल नदी के पास मिले। दोनों शव की जांच पर पता चला कि मृतक हरि नगर के रहने वाले हैं। पुलिस मंगलवार सुबह हरि नगर पहुंची। घर पर ताला लगा था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से यहां ताला लगा हुआ है। पुलिस ने ताला खुलवाया तो एक बड़ी पेटी के अंदर कपड़ों के नीचे बुजुर्ग महिला का शव मिला। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का बेटा और पोता तीनों की हत्या की गई है। शव करीब 4-5 दिन पुराने हैं। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment