रेवांचल टाइम्स - मंडला ज़िले में आज 27 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती, जयंती के अवसर पर दिनांक 27 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 8:00 बजे श्री राम वार्ड से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाराजपुर संगम घाट पहुंची वहां पर विधायक देव सिंह सैयाम के द्वारा टिंन सेट का भूमि पूजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रही एवं उसके पश्चात वाहन रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस झूला पुल वापस हुई. अध्यक्ष रमेश श्रीवास (काकाजी ) विश्व हिन्दू परिषद धर्माचार्य संपर्क प्रमुख महाकौशल प्रान्त,, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सेन समाज जबलपुर युवा अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास संगठन मंत्री सीता राम सेन मिडिया प्रभारी रोहित सेन भारतीय सेन समाज जबलपुर, पी डी सराठे (सहायक संचालक कृषि सेवानिवृत्त)
आदि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रहे वही सेन जी महाराज का पूजन अर्चन किया गया अतः समाज के समस्त स्वाजाति बंधुओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए और वाहन रैली प्रातः 8:00 बजे श्री राम वार्ड से वाहन रैली निकाल कर नगर के बुधवारी बाजार बिनेका तिराहा बस स्टेण्ड लालीपुर बिंझिया होते हुए व उपनगर महाराजपुर त्रिवेणी संगम पहुंची जहां पर स्वल्पाहार किया गया साथ ही नाई समाज का मुंडन के टीन सेड का भूमि पूजन विधायक देवसिंह सैयाम नगर पालिका अध्यक्ष पुर्णिमा शुकला के द्वारा किया गया भ्रमण कि गई जिसमे भारी मात्रा में समाज के युवा बुजुर्ग ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया वही रैली वापस सामाज के मंगल भवन में अन्य कार्यक्रम जारी रहे
No comments:
Post a Comment