रेवांचल टाइम्स - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदरणीय सामाजिक कार्य मे सशक्त महिलाओ का सम्मान पत्र एवँ पुष्प गुच्छ देकर किया सम्पन्न हुआ जिसमें हम फॉउंडेशन भारत संनगठन एवँ मानव अधिकार संनगठन की सभी महिला पदधिकारी एवँ पुरुष पदधिकारी उपस्थित रहे आज के कार्यक्रम में आदरणीय केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवँ राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके महिला सम्मान दिवस कार्यक्रम में पधारकर महिलाओं का सम्मान किया एवँ उन्होंने कहा कि ऐसे ही सामाजिक जन हित के मुद्दे उठाते रहे कहि यदि हमारी जरूरत हो तो मिल कर बताये जहाँ तक होगी सह्योग्य करेंगे एवं आज का सम्मान कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के पास महराजपुर मण्डला में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के आयोजकरहे :-हम फॉउंडेशन भारत संगठन एवँ अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन जिला मण्डला। महिलाओ के सम्मान में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी यो का स्वागत भी किया गया ,
रेवांचल टाइम्स मंडला से प्रदीप दुबे
No comments:
Post a Comment