रेवांचल टाइम्स - कलेक्टर मण्डला की अपील अनुसार समाज सेवी एवं पूर्व अयोग मित्र डीके दुबे ने आजाद वार्ड क्रमांक एक मण्डला मे संचालित आंगन वाड़ी केंद्र को गोद लिया इस अवसर पर दुबे ने सभी बच्चों को गोटी वाली रंगीन स्लेट और खिलोने वितरित किया ।केंद्र में मूलभूत सुविधा के लिए रिकार्ड रखने हेतु एक रैक तथा कुर्सी उपलब्ध कराते हुए बच्चों के बैठने हेतु एक दरी तथा दीवाल घड़ी भी क्रय करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया।पोषण मास के तहत बच्चों को अपने हाथों से पोषक युक्त भोजन भी कराया इस अवसर पर वार्ड पार्षद सरिता महान,सरिता तिवारी,समाज सेवी सुनील मिश्रा , पूजा चौरसिया , गणेश महान सहित अविभावक तथा कार्यकर्ता सीता गोप सहायिका सीमा ठाकुर उपस्थित रहीं ।
No comments:
Post a Comment