रेवांचल टाइम्स , जबलपुर। कटंगा स्थित सुगर और ऑयल व्यापारी के घर में आज सोमवार को आयकर विभाग ने रेड मारी है। यहां मौके पर उपस्थित टीम व्यापारी की संपत्ति और व्यापार से संबंधित दस्ताबेज खंगाल रही है। जानकारी अनुसार गोल्ड के वैल्युऐशन के लिए व्यापारी चंदानी के घर जयंत कुमार पारिक को बुलाया गया था, जिन्होंने गोल्ड कि वेल्यूएशन की और चले गए। फिलहाल सरकारी कार्रवाई जारी है।
जबलपुर में कटंगा में शक्कर कारोबारी भरत चिनानी और सुरेश हथवानी के घर और ऑफिस में सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। पता चला है कि भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर समेत कारोबारी के पंद्रह ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। इसमें बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। टीम ने यहां से ढेरों दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पता चला है कि शक्कर कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अपने नौकरों के नाम से इन्वॉइस जारी करता था।
No comments:
Post a Comment