ब्रेकिंग न्यूज़
आबकारी कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पर निलंबन
रेवांचल टाइम्स - मण्डला
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला आबकारी कार्यालय द्वारा संचालित आबकारी कंट्रोल रूम मंडला में तैनात कार्मिको को 24 फरवरी को ड्यूटी के दौरान कार्यालयीन समय में कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के तहत आबकारी उप निरीक्षक सर्वेश नागवंशी, श्रीमती गिरजा धुर्वे, इंदु उपाध्याय तथा शैली सैयाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त तीनों कार्मिकों का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय (अधीक्षक शाखा) नियत किया गया है। निलंबन अवधि में तीनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता लागू होगा।
No comments:
Post a Comment