रेवांचल टाइम्स - मण्डला 30 मार्च 2022मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार न.पा.परि.मण्डला का बजट सत्र प्रारंभ किया गया है। न.पा. के प्रभारी लेखापाल आर.के. कछवाहा द्वारा सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया गया जिसमें परिषद सदस्यों के द्वारा बजट में जो भी प्रश्न किए गए जिनका समाधान मुख्य न.पा. अधिकारी आर.के. कुर्वेती द्वारा किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का अनुमानित आय- व्यय बजट प्रावधान में राजस्व आय - रू. 2862.75 लाख, पूंजीगत आय - रू. 15875.50 लाख, राजस्व व्यय - रू. 2748.10 लाख, 4. पूंजीगत व्यय - रू. 15980.00 लाख, शुद्ध बचत - रू. 10.15 लाख सर्व सम्मति से अंगीकृत किया गया है। आज के बजट में खाई विकास कार्य अंतर्गत रू. 1500 लाख, हाकर्स जोन विकास कार्य में रू. 200 लाख, न.पा. व्यवसायिक दुकानों (चौपाटी) के लिए रू. 144 लाख, महात्मा गांधी स्टेडियम में रोशनी व्यवस्था के लिए हाईमास्क एवं एल.ई.डी. लगाये जाने हेतु 26 लाख का तथा नगर विकास की दृष्टि से सड़कों, नालियों, उद्यान विकास आदि विभिन्न निर्माण कार्यों का प्रावधान रखा गया है।
Thursday, March 31, 2022

न.पा.परि. मण्डला का बजट सत्र प्रारंभ...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment