पिचकारियों और रंगों से सजी होली बाजार...उड़ेंगे रंग गुलाल.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 17, 2022

पिचकारियों और रंगों से सजी होली बाजार...उड़ेंगे रंग गुलाल..



रेवांचल टाइम्स -  आज 17 और 18 मार्च को होली का त्यौहार शहर सहित जिले भर में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। होली त्यौहार के मद्देनजर शहर के बाजार में विविध होली के रंगों के साथ ही शक्कर की गांठियां बिक्री के लिए उपलब्ध करायी गई है वहीं नगर के बाजार में बच्चों के लिए रंग बिरंगी पिचकारियां भी उपलब्ध है. बता दें कि होली यह रंगों का त्यौहार है. यह त्यौहार प्रेम और सद्भावना को जोड़ने वाला है इस त्यौहार को रंग और गुलाल के साथ मनाने की परंपरा है. होली के त्यौहार में रंग काफी मायने रखते है। होली का बाजार शहर ही नहीं गांवों में भी सजकर तैयार हो गया है। बाजार में लोकल सामान और हर्बल गुलाल की डिमांड अधिक है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली बाजार में वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने की बात कही थी, जिसका असर होली बाजार में देखने को मिल रहा है। इस बार होली बाजार से चाइना पिचकारी व अन्य चाइना सामान आउट आफ मार्केट हो गया है।

No comments:

Post a Comment