रेवांचल टाईम्स - पूरा मामला जनपद पंचायत धनोरा जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालीवाड़ा का है । जो इस समय भ्रष्टाचार को लेकर कुछ दिनों से अखबारों की सुर्खियों में बनी हुई एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में भी है । फिर भी सालीलाडा पंचायत का भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी का सुस्त रवैया बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। वही पंचायत में हुए भष्टाचार को लेकर कुछ दिनों से ग्रामीणों द्वारा भ्रष्ट सरपंच एवं सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है। एवं पैसे लेकर मकान स्वीकृत का निर्माण कार्य किए जाते हैं। साथ ही पंचायत के सचिव विनोद कुमार बट्टी सरपंच प्रेम सिंह सल्लाम एवं रोजगार सहायक के सहयोग से मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी भर कर राशि निकाल ली जाती है। ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर खबरों के माध्यम से सालीवाडा पंचायत के भष्टाचार को उजागर किया गया था। लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों का सुस्त रवैया मानो पंचायत के सचिव सरपंच को भष्टाचार करने की पूर्ण सहमति देता है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्ट सरपंच प्रेम सिंह सल्लाम का राजनीति मे भी विशेष संबंध रखते हैं जिसके चलते भ्रष्ट सरपंच एवं सचिव विनोद कुमार बट्टी के होंसले है बुलंद है ।और जमकर कर रहे हैं और भ्रष्टाचार हो रहे हैं। मालामाल....?
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment