रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला जिले के ग्राम अंजनिया में सिद्दू ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं एवं युवतियों को एक अनोखी पहल अपनाकर उन्हें पार्लर से संबंधित प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है ताकि वे आने वाले समय में अपने स्वयं का रोजगार कार्य स्थापित कर सकें और आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान जिनमें उन्हें मंडला से आए हुए आर्टिस्ट विक्की और अन्य सहयोगी के द्वारा ब्यूटी के नई नई टिप्स बताकर उन्हें बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है हम यह संस्था के माध्यम से बारकियो से बारिक तौर-तरीके सीख कर यह बैच का प्रशिक्षण लेकर अंतिम चरण में है इन दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रुप की सभी महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा दक्षता को निखारने के लिए अलग-अलग प्रकार के टिप्स संस्था के माध्यम से प्रदान किए गए हैं जो आने वाले समय में रोजगार स्थापित करने में सहायक होंगे निधि रजक इन लोगों का कहना है
यह एक स्वयं सिद्धम संस्था है जो कि महिलाओं एवं युवतियों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखा कर आत्मनिर्भर बना रही है।
मुस्कान मंसूरी प्रशिक्षण ले रही युवती।इसमें सेंटर संचालक आशीष श्रीवास का कहना है कि महिलाएं आने वाले समय में ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स सीख करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगे और भी आने वाले समय में रोजगार देने में सहायक प्रदान होंगे
No comments:
Post a Comment