महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, March 10, 2022

महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन...


रेवांचल टाईम्स - जयसिंहनगर शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के दिशा निर्देशन में दिनांक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम प्रभारी उत्तम सिंह द्वारा जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम कौवासरई में छात्र छात्राओं के विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा कैंप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सामाजिक क्रियाकलापों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ग्राम में साफ-सफाई मतदाता जागरूकता शिक्षण इत्यादि की जन जागरूकता लोगों में फैलाने का लगातार प्रयास करेंगे जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे व यही आशा ग्राम वासियों से भी है कि वह इस कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग लगातार प्रदान करते रहे।

No comments:

Post a Comment