रेवांचल टाइम्स - मंडला में 8 मार्च से जो ट्रेन का संचालन किया जाना है, संगठन द्वारा ये मांग की जा रही मण्डला से भोपाल मण्डला से नागपुर मण्डला से रायपुर संचालन किया जाना चाहिये संगठन द्वारा सभी, जनप्रतिनिधियों के बंगले के घेराव किया जाना था, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उपस्थित ना होने के कारण स्थगित किया गया
मण्डला जिले के नैनपुर स्टेशन का भी मुख्य मुद्दा विषय वार है
1, D R M ऑफिस नैनपुर से हटाकर नागपुर ले जाया गया
2,लोकोशेड को नैनपुर से हटाकर नागपुर ले जाया गया
3,कोचिंग ट्रेन c n d मेन्टेन्स होता था उसको भी हटाया गया
4,एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ड्राइवर बदलने का स्थान था नैनपुर वो भी हटाया गया,
5,गुड्स ट्रेन के ड्राइवर गार्ड को कम कर दिया गया
6,कटंगी जैसे छोटे स्टेशन से 5 गाड़िया चल रही है, नैनपुर मण्डला स्टेशन से भी चल सकती हैं लेकिन जान बूझकर नहीं चलाया जा रहा है, जबकि मंडला जिले से ही केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आते हैं, और इसी जिले से राजसभा सांसद संपत्तिया बाई उइके भी आती हैं,इसके बाद भी इस जिले का दुर्भाग्य है कि दो दो सांसद होने के बाद आदिवासी बहुल क्षेत्र मंडला जिला पिछड़ा हुआ है, जिस वजह से आदिवासी बहुल क्षेत्र मंडला जिला विकास से कोसों दूर होते जा रहा है,आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में रेल्वे संघर्ष समिति, मंडला एवं मंडला जिले के सभी सामाजिक संगठन का भरपूर योगदान रहा, हम फॉउंडेशन भारत संगठन,अखिल भारतीय मानवाधिकार संनगठन, नर्मदे विकास समिति,बैगा विकास समिति का एवँ आम नागरिक व्यापारी बन्धु का सहयोग रहा,
(1) वाइट् अखिल भारतीय मानवाअधिकार संगठन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजा शुक्ला
(2) वाइट् अखिलेश सोनी जिला अध्यक्ष हम फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment