रेवांचल टाईम्स– कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार, उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिवनी के मार्गदर्शन में गत 28.03.2022 को सुरक्षा प्रशासन खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा भोमा एवं केवलारी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा कान्हीवाड़ा के साहू किराना स्टोर से गोल्ड मोती मैदा, खान किराना स्टोर से सुपारी कतरन, सोनी किराना स्टोर्स केवलारी से बूंदी के लड्डू एवं तिवारी किराना स्टोर केवलारी से धारा ग्राउंडनट ऑयल का नमूना जांच हेतु लिया गया। साहू किराना स्टोर छुई से एवरेस्ट, पुष्प चना मसाला की बेस्ट बिफोर निकल जाने एवं स्काई ड्रॉप वाटर पाउच निर्माण करने वाले प्लांट में फूड सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान अनुसार कमी पाए जानें पर कारोबार कर्ता को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्य करने हेतु सुधार सूचना पत्र भी जारी किया गया।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाईम्स की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment