रेवांचल टाईम्स डेस्क - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है आये जिले में लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो (EOW) कार्यवाही कर रही है फिर भी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जरा भी डर नही है।
वही जानकारी के अनुसार एक भ्रष्ट रोजगर सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर के हत्थे चढ़ गया है वही फरियादी अरविंद पिता लेखराम जंघेला ग्राम ग्वारा ज़िला मंडला
रोजगार सहायक मानिक जंघेला पिता स्व० श्री नेतराम ग्राम ग्वारा तहसील व ज़िला मंडला
पद - ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत ग्वारा ज़िला मंडला को रिश्वत लेते ग्राम पंचायत ग्वारा
विवरण आरोपी मानिक जंघेला द्वारा आवेदक से ग्राम पंचायत ग्वारा में निर्माण कार्य हेतु मटेरियल सप्लाई बिल भुगतान के बदले में 50 हज़ार रुपए की रिश्वत की माँग करना । प्रथम किश्त 20 हज़ार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए आज दिनांक 15/03/2022 को आरोपी की रंगे हाथ पकड़ा गया । टीम के सदस्य निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले निरीक्षक कमल सिंह उईके आरक्षक अतुल श्रीवास्तव सोनू चौक से विजय बिष्ट जीत सिंह।
No comments:
Post a Comment