रेवांचल टाइम्स - जिले की रेत की सभी 56 खदानें निरस्त है उसके बावजूद भी अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा ऐसे ही एक मामला रायसेन जिले की बरेली तहसील अंतर्गत ग्राम सोजनी एवं केल कच्छ खदान पर दबंग रेत माफिया प्रशासन की आंखों के सामने से सरे आम कर रहे उत्खनन प्रशासन मौन
जब इस बात की सूचना भोपाल कमिश्नर Gulshan bamra ji को लगी तो तत्काल रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे जी को निर्देश दिए तत्कालीन रायसेन की खनिज अमले नेश्रीमान कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन के निर्देशन में दिनांक 21/03/2022 एवं 22/03/2022 की रात्रि में खनि अधिकारी रायसेन एवं पुलिस बल द्वारा खनिज अमले के साथ ग्राम सोजनी, तहसील बरेली में खनिज रेत उत्खनन की शिकायतों पर कार्यवाही में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए 03 डंपरों को बम्होरी थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त जप्तशुदा वाहनों पर अवैध रेत परिवहन के प्रकरण दर्ज कर माननीय कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment