रेवांचल टाइम्स - ज़िले में संचालित कंपनी में बाहर के मजदूरों की बजाए, क्षेत्रीय ग्रामीणों को रखा जाएं
मंडला ज़िले के अंतर्गत आने वाले विकास खंड निवास के ओद्योगिक क्षेत्र मनेरी में नवीन उद्योग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से मजदूर संघ मनेरी के समस्त पदाधिकारियों से ओपचारिक बैठक की। जिसमे पद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या को उद्योग के अधिकारी के पास रखी। बताया गया की ओद्यौगिक क्षेत्र मनेरी के मजदूर संघ अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में जिले के बाहर के लडको को काम में रखा जा रहा है। जिसका मजदूर संघ पुरजोर विरोध करता है। बताया गया है, कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन चालू होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन जिनके कारण या जिन्होंने अपनी भूमि दी है उनको किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। एवं औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के लगभग 25 ग्राम आते है। जिसमे बहुत सारे शिक्षित बेरोजगार युवा है, लेकिन उन्हें काम पर नही लिया जाता है। जिसका मजदूर संघ द्वारा विरोध जातक ओपचारिक बैठक की एवं मांग ना मानने पर अनशन और धरने की चेतावनी दी गई है,और जिसका जिम्मेदार इंडियन ऑयल कंपनी का मालिक सहित प्रशासन होगा।
इस अवसर पर घनश्याम सूर्यवंशी मजदूर संघ अध्यक्ष, गोलू पटेल उपाध्यक्ष, नंदकिशोर यादव महामंत्री, सेव सिंह सरपंच खेरानी,लखन बैन आदि पद अधिकारियों उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment