विधायक देव सिंह सैयाम के मुख्य आतिथ्य में नैनपुर में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, March 16, 2022

विधायक देव सिंह सैयाम के मुख्य आतिथ्य में नैनपुर में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम...




रेवांचल टाइम्स -- नैनपुर नैनपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मण्डला के द्वारा नैनपुर के नगर पालिका के वार्ड नम्बर 11 में स्थित मंगल भवन में मण्डला विधायक देव सिंह सैयाम की मुख्य आतिथ्य में उपभोक्ता दिवस का कार्यक्रम रखा गया, जहां सबसे पहले मंचासीन अतिथितियों मण्डला विधायक देवी सिंग सैयाम, जिला पंचायत सदस्य भगवती श्रीधर, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल, अहिरवार जिला आपूर्ति अधिकारी, दीपक जायसवाल सेंट्रल बैंक मैनेजर, अमित कुमार एस डी आई पोस्ट ऑफिस, सुभाष सेन पार्षद, संजय अवधवल पार्षद, देवकी नंन्दा , का पुष्प गुच्छ से श्रीमती रश्मि गौतम  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्रीमती वंदना  खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रश्नना दुबे जिला उपभोक्ता की पूर्व सदस्य, अजय कुमार झारिया, सतीश एम पी ई बी श्रीमती विद्या वरवे गणेश जयसवाल के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शासन द्वारा आमजनता को दी जा रही सुविधाओं के वरवे में बताया गया। राशन वितरण अगर कोई को ही होती है तो उपभोक्ता अपने अधिकारों का कैसे उपयोग करे ,बैंक से  लोन की प्रक्रिया, आदि अनेक विषयों के बारे में बताया गया। विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष महोदय,जिला पंचायत सदस्य के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही योनाओ की जानकारी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जिनका विस्तृत रूप से दी गई।  इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भगवती श्रीधर,नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल,फूड इंस्पेक्टर श्रीमती रश्मि गौतम,नगर पालिका से विद्या डेहरिया, ओर नगर के उपभोक्तागण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं ओर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।नैनपुर के समस्त विभाग, विजली विभाग, सहकारी समिति,सेंटर बैंक, स्टेट बैंक, ओर भी अन्य विभाग के कर्मचारी बंधु ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment