मध्यप्रदेश
पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक ग्राम में 7-15 मार्च 2022 ग्राम सभाओं चरणबद्ध आयोजन किया
जाना है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को ग्रामसभा आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस के कार्यक्रम में 8 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान देवास से सम्मिलित होंगे तथा
वर्चुअल माध्यम से देवास,
सागर, रीवा, होशंगाबाद एवं मण्डला जिले
के पोषण आहार संयंत्रों का हस्तांतरण मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
(पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) के महिला स्व-सहायता समूहों के परिसंघों को
करेंगे।
ग्रामसभा
में बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण, ग्राम की महिलाओं एवं किशोरियों में रक्त की जांच द्वारा एनीमिया का आंकलन, महिलाओं के मध्य स्वच्छता
सभा के आयोजन, शुद्ध
पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नलजल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था, स्कूलों एवं आंगनवाड़ी
केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, शासन
की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की सेवाओं एवं स्वास्थ्य विभाग
संबंधी योजना, ग्राम
गौरव दिवस के आयोजन की तिथि निर्धारण, कोविड-19 के
बचाओ हेतु समरत सावधानियों का अनुसरण पर चर्चा एवं कोविड-19 के तहत् शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी
कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment