मण्डला 13 मार्च 2022
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के हितार्थ
कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु वृहद विशेष शिविर
का आयोजन जबलपुर में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रस्तावित विशेष शिविर हेतु
मण्डला जिले के दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जाना है। दिव्यांगजनों को चिन्हित
किये जाने हेतु 14
मार्च को जनपद पंचायत नैनपुर, 15 मार्च को जनपद पंचायत मण्डला एवं 16 मार्च को जनपद पंचायत निवास में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कृत्रिम उपकरणों का होगा वितरण
उक्त शिविरों में स्थानीय स्तर पर
प्रीपेरेटरी कैम्प जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शासन एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, महावीर सेवा संस्था एवं
एलिम्को संस्था आदि के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मेडिकल बोर्ड आदि
के माध्यम से परीक्षण करने एवं उनके उपकरण की आवश्यकता का निर्धारण महावीर सेवा
संस्था एवं एलिम्को संस्था द्वारा माप आदि की कार्यवाही कर प्रस्तावित विशेष वृहद
शिविर में कृत्रिम अंग, ट्राई
साईकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र व्हील चेयर
एवं छड़ी आदि प्रदान किया जाना है एवं शिविर में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाये जाएगे
एवं कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया जाएगा साथ ही दिव्यांग पेंशन आदि भी स्वीकृत की
जाएगी। इस शिविर में जिन दिव्यांगों के पास दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं है या
जिन्हें दिव्यांग सर्टिफिकेट का नवीनीकरण कराना है वे अनिवार्य रूप से उपस्थित
रहें। उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना
आवश्यक है तथा पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाताता कार्ड, राशन, बी.पी.एल. कार्ड, ड्राइविंग
लाइसेंस तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।
इस त्यौहार हो जाये खास.... बस क्लिक करें और जाने मिठाई बनाने की विधि
खजूर ड्राईफ्रूट बर्फी
तिल मूंगफली की बर्फी
लौकी की बर्फी
आम की बर्फी
मूंगदाल की बर्फी
झटपट कलाकन्द
बेसन नारियल बर्फी
तिल आटे की बर्फी
तिल मावा बर्फी
गोंद के लड्डू
गाजर की बर्फी
No comments:
Post a Comment