रेवांचल टाइम्स :पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी नैनपुर एवं नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बमहनी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी मैं 8 वर्ष से फरार आरोपी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंडला, जिला मंडला के प्रकरण क्रमांक 11/ 2014 धारा 457, 380, 411 आईपीसी के मामले में आरोपी छोटेलाल झारिया पिता श्री रामसहाय उम्र 24 साल निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था, आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश के लगातार प्रयास किए जा रहे थे, आरोपी अपनी उपस्थिति बार-बार छुपा रहा था, जिसे दिनांक 12 फरवरी 2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम मनेरी से घेराबंदी करके पकड़कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई. आरोप को माननीय न्यायालय मंडला में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज हैं, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर खतरनाक है.
सराहनीय भूमिका
उक्त फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, si पंकज विश्वकर्मा चौकी प्रभारी मनेरी, asi राजेश सराठे चौकी अंजनिया, asi श्रीचंद्र पाचे चौकी मनेरी, आरक्षक इसरार खान आरक्षक, सुनील सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
थाना प्रभारी बीजाडांडी द्वारा उक्त अपराधी को पकड़वाने में सहयोग किया गया.
No comments:
Post a Comment