रेवांचल टाइम्स - नैनपुर समीपस्थ ग्राम कजरवाड़ा जनपद पंचायत नैनपुर मैं विगत काफी दिनों से यहाँ पर शासकीय जमीन मैं शासन एवं जिला प्रशासन के तमाम नियम निर्देशों को बताया ताक रख खनिज माफियाओ के द्वारा रात दिन अवैध रूप से मुर्रम का उत्खनन कर अपना आर्थिक ग्राफ बढाने के चक्कर मैं लगातार परिवहन किया जा रहा है । गत दिनों यहाँ पर स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच वीरेन्द्र कुमार परते एवं ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों के द्रारा इस समूचे क्षैत्र का सूक्ष्म मौका मुआयना एवं स्थल निरीक्षण करके देखा गया जहाँ पर शासकीय भूमि मैं बगैर शासकीय खदान स्वीकृत करवाये लगातार यहाँ की बेसकीमती जमीन को कुआ नूमा गहरी गहरी खाई बनाकर अपने हिसाब से अवैध मुर्रम का खुला व्यापार किया जा रहा है । यहाँ के सरपंच वीरेन्द्र परते ने मीडिया को बताया है कि ग्राम कजरवाड़ा मैं शासन एवं संबंधित विभाग के द्रारा कोई भी मुर्रम खदान स्वीकृत नहीं की गई है ना ही किसी को उत्खनन कर परिवहन करने की अनुमति नहीं दी गई है इसके बावजूद यहाँ पर एक लम्बे अरसे से खनिज संपदा को खुला दोहन किया जा रहा है । खनिज माफियाओ के द्वारा अपने रौब और दबाव बनाकर लगातार अवैध रूप से मुर्रम पोकलेन्ड़ मशीन से खुदाई कर अन्यंत्र बेचा जा रहा है । यहाँ पर हो रहे अवैध उत्खनन कारोबार को लेकर इस संपूर्ण ग्राम पंचायत कजरवाड़ा क्षैत्र मैं व्यापक आक्रोश व्यप्त दिखाई दे रहा है । इसकी गत दिनों स्थानीय सरपंच के द्वारा जिला खनिज विभाग के जिम्मेदार शासकीय तंत्र को सूचना भी दी गई है किन्तु आज पर्यन्त यहाँ पर हो रहे अवैध मुर्रम उत्खनन कारोबार पर आंकुश नहीं लगाया गया है । वहीं एक तरफ बैखोफ बेधड़क मुर्रम जैसे खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन होने से यहाँ की शासकीय भूमि दिन प्रति दिन खाई नूमा गड़्ड़ो मैं परिवर्तित हो रही है ।
जिला कलेक्टर मण्ड़ला एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से स्थानीय ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों के द्रारा जन हितैषी माँग की गई है यहाँ पर ग्राम कजरवाड़ा क्षैत्र मैं विगत लम्बे अरसे से हो रहे अवैध मुर्रम उत्खनन और परिवहन कारोबार को शीघ्र बन्द करवाया जाये और इस कारोबार मैं संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त काय॔ वाही शीघ्र की जाये और यहाँ की शासकीय चरनोई भूमि को सुरक्षित रखा जाये । ग्राम पंचायत कजरवाड़ा के जागरूक सरपंच वीरेन्द्र कुमार परते एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों के द्रारा बताया गया है कि अगर समय रहते ऐसे अवैध मुर्रम उत्खनन कारोबार मैं संलिप्त लोगों के खिलाफ निष्पक्ष उच्चस्तरीय कानूनी काय॔ वाही शीघ्र नहीं होती है तो ग्रामीणो को विवश होकर जनादोलन जैसे काय॔ करने को सड़क पर आना पड़ेगा ।बहरहाल शासन की बेसकीमती खनिज संपदाओ के अवैध उत्खनन और परिवहन कारोबार पर अंकुश लगाया जाये
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment