मंडला 12 फरवरी 2022
निवास थाना क्षेत्र में जनता द्वारा बाजार के दिन एंव अन्य दिनो में भी यात्री वाहनो के संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी। इसी तारत्म्य में 11 फरवरी 2022 को थाना प्रभारी निवास टीम द्वारा वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। 11 फरवरी को वाहन चेकिंग के दौरान सवारी गाडियों एवं वाहनो को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत जप्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया। इसी प्रकार बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर एंव शराब पीकर वाहन चालाने वालो के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। इस दौरान निरीक्षक थाना प्रभारी निवास एस.एस. सोलंकी, उनि जितेन्द्र सिह तोमर ,कार्य, सउनि राजेश जाटव, कार्य. प्रआर.252 संतराम उईके, आर. 272 छत्रपाल रैदास की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment