मंडला 12 फरवरी 2022
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022 के अंर्तगत मण्डला जिले की नगर परिषद निवास के रिक्त वार्ड क्रमांक 14-पाठा एवं वार्ड क्रमांक 15 - देवगॉव हेतु पार्षद पद हेतु रिक्त पदो पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 11 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक नाम निर्देशन की प्रक्रिया की जाएगी। इसी को लेकर सुश्री शिवाली सिहं रिटर्निंग आफिसर नगर परिषद निवास द्वारा 11 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को समय शाम 04ः00 बजे से नगर परिषद निवास के बैठक सभाकक्ष मे स्टेंडिग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी राजनैतिक दल के लोग उपस्थित रहें। उक्त बैठक मे रिटर्निंग आफिसर नगर परिषद निवास द्वारा नगर परिषद निवास के रिक्त वार्ड क्रमांक 14,पाठा एवं वार्ड क्रमांक 15 ,देवगॉव हेतु पार्षद पद हेतु रिक्त पदो पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उक्त बैठक मे सुश्री शिवाली सिहं रिटर्निंग आफिसर नगर परिषद निवास, अध्यक्ष नगर परिषद निवास चौनसिहं वरकडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवास आर0के0कुर्वेती, नायब तहसीलदार निवास सुश्री साक्षी शुक्ला, राजनैतिक दल के लोग, समस्त पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment