रेवांचल टाइम्स -चौरई शहर में ओवरलोड वाहनों की इंट्री पर रोक नहीं लग पा रही है। क्षमता से कहीं अधिक मात्रा में अनाज लादकर जाने वाली ट्रेक्टर ट्रालियों व ट्रकों की वजह से हादसों की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। नगर में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने में पुलिस व परिवहन विभाग नाकाम साबित हो रहे हैं।
बाइपास होने के बावजूद भी शहर के अंदर से ली जाया जा रहा है शहर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। साल दर साल आबादी व वाहनों की संख्या में बेरोकटोक वृद्धि से व्यवस्था चरमरा गई है। इससे हर वक्त हादसों की संभावना भी बनी रहती है। इस बीच इन दिनों एकाएक टै्रक्टर ट्रालियों व अत्यधिक भार से लदे ट्रकों का शहर से आना-जाना काफी बढ़ गया है। इधर क्षेत्र में गन्ने की कटाई का काम चल रहा है। इसके अलावा विपणन विभाग के अनाज से भरे ट्रक का कारोबार लगभग सालभर चलता रहता है। ऐसे में दिनभर क्षमता से कई गुना अधिक गन्ना व अनाज लादे हुए टै्रक्टर ट्रालियां व ट्रक दिनभर शहर से निकलते रहते हैं। इनके बाजार से गुजरने के दौरान कई तरह की आशंकाएं बनी रहती हैं। शहर में झूलते विद्युत तार कभी भी इन ओवरलोड वाहनों से टकराकर हादसों का कारण बन सकते हैं। साथ ही तीव्र मोड़ पर इन ओवरलोड वाहनों के पलटने की भी पूरी संभावना बनी रहती है।
इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी शशि का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के शहर से गुजरने पर सख्ती से अंकुश लगा जा रहा है बार बार हिदायत के साथ कार्यवाही भी की गई परन्तु विपणन संघ स्टोल से मालो का आनाजाना परिवर्तित नही हो पा रहा है इसके लिए नगर के प्रत्येक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गये है
No comments:
Post a Comment