रेवांचल टाइम्स - मंडला 3 फरवरी 2022 राज्य समन्वयक प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण ने समस्त कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शालाएं खुलने से पीएम पोषण अंतर्गत दोपहर का भोजन वितरित करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के तहत् कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय आदेश द्वारा कक्षा 1 से 12वी तक समस्त स्कूल एवं छात्रावास 31 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बंद किये गये थे। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कक्षा 1 से 12वी तक की समस्त कक्षाएं विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे।
राज्य समन्वयक से जारी आदेश के क्रम में पीएम पोषण अंतर्गत पूर्व में जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करते हुए शालाओं में 50 प्रतिशत शैक्षणिक दिवसों में गर्म पका हुआ भोजन वितरण कार्य प्रारंभ करने एवं 50 प्रतिशत शैक्षणिक दिवसों के लिए खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में खाद्यान्न वितरित किया जाना है।
No comments:
Post a Comment