रेवांचल टाइम्स: कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) अंतर्गत गेहूं, चावल, नमक, शक्कर एवं केरोसिन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत गेहूं, चावल तथा सांझा चूल्हा एवं मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत गेंहू, चावल वितरण की व्यवस्था देखने के लिए राजस्व अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई द्वारा 02 फरवरी को ग्राम सिहोरा, बम्हनी एवं पीपरझरी की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर सुश्री मंडलोई द्वारा ग्राम सिहोरा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विक्रेता द्वारा राशन वितरण के लिए उपयोग की जाने वाली पीडीएस मशीन में खराबी है। एमडीएम का माह जनवरी का राशन नहीं आया है। राशन वितरण पंजी में राशन वितरण की जानकारी सही तरह से इंद्राज नहीं की जा रही है। स्टॉक रजिस्टर सही रूप से संधारित नहीं किया गया है। गेहूं वितरण में अनियमितता बरती गई है, जैसे स्टॉक रजिस्टर में 6.50 क्विंटल गेहूं दर्ज है किंतु मौके पर केवल 2 क्विंटल गेहूं पाया गया l इसी प्रकार ग्राम पीपरझरी एवं बम्हनी की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान के विक्रेता द्वारा राशन वितरण पंजी तैयार नहीं की गई है। उचित मूल्य की दुकान हितराम मुंजारे के नाम पर रजिस्टर्ड है, किंतु इसका संचालन खेलूराम लिलहारे द्वारा किया जा रहा है l
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मंडलोई निरीक्षण में पायी गई गड़बड़ियों पर इन दुकानो के विक्रेताओं को फटकार लगाई गई और कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन दुकानों के विक्रेताओं के विरुद्ध एक पक्षीय दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी
रेवांचल टाइम्, लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment