मंडला 5 फरवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आमानाला
पंचायत भवन परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान
उन्होंने केंद्र में आए बच्चों से बात की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से
आंगनवाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले पोषण आहार तथा प्रतिदिन के कार्यक्रमों के बारे
में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में अति कम वजन तथा सैम एवं मैम कैटेगरी
के बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने के
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मॉस्क का महत्व बताते हुए उन्हें मॉस्क
पहनने की समझाईश दें। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र में भी अनिवार्यतः मॉस्क रखें।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक शाला में बच्चों के साबुन और हेंडवॉस की
व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आमानाला पंचायत भवन
परिसर के तहत विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत अमले से जल-जीवन
मिशन की जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने प्राथमिक शाला रैसैयादोना आमानाला का
निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बात करते हुए गिनती एवं अक्षरज्ञान की जानकारी
ली तथा शिक्षकों को बच्चों के आध्यापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान
सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, डीपीसी श्री वर्मा, परियोजना
अधिकारी अनूप नामदेव सहित संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment