रेवांचल टाईम्स - पनिका समाज जन कल्याण समिति की सेक्टर बैठक जिला डिंडोरी के ब्लाक मेहदवानी के ग्राम सरसी में हुई संम्पन ,,,,
ग्राम सरसी में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक कार्यकरणी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के शुभारंभ कबीर साहेब जी चित्र फूल माला के साथ महंत साहेब द्वारा किया गया
आरती के ततपश्चात मंच संचालन कर्ता पनिका समाज जन कल्याण ब्लाक समिति के कोषाध्यक्ष प्रवक्ता बड़े भाई सुकरत दास संत द्वारा समाज के स्वजातीय साथयो को पनिका समाज में लगे छेत्रीय बंदन को लेकर विधिवत रूप से समझाया,हमारा हक अधिकार क्या है हमे एकजुटता दिखानी होगी कही जाकर हम अपनी हक की लड़ाई लड़ सकेंगे, ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम मानिकपुरी जी के नेतव्य में अपनी वक्ताय में बात रखते हुए कहा की मध्यप्रदेश में पनिका जाति को दो वर्गों में विभजित किया गया है कही obc कही अनुसूचित जनजाति st वर्ग में रखा गया है जबकि हमारी जाति एक हैं हम कई बार सरकार के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं सरकार से निवेदन प्रतिवेदन कर चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए रहे हैं हम जब तक जमीनी स्तर से एकजुटता नही होंगे और कोई उग्र आंदोलन नही करेंगे तब तक कुछ नहीं होगा, इसलिए हम ग्राम समिति के माध्यम से गाँव गाँव जाकर संगठन को मजबूत बना कर ब्लाक स्तर में बहुत जल्द रैली ज्ञापन के मध्यम से सरकार को सूचित करिगे, मध्यप्रदेश जन कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नन्हे दास ने अपनी वक्ताय में बहुत अच्छी तरह से समाज में अपनी बात रखी ,,,
मेहदवानी ब्लाक कार्यकरणी से वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थिति सराहनीय रहा, ब्लाक उपाध्याय श्री बालचन्द मानिकपुरी ब्लाक उपाध्यक्ष श्री दददू दास श्री कुलपत दास बघेल ब्लाक सचिव श्री गुलाब दास बघेल ब्लाक कोषाध्यक्ष मनोज सोनवानी कोषाध्यक्ष सहसचिव श्री सुकरत संत ब्लाक प्रवक्ता एवं युवा कोशाध्यक्ष श्री लखन आध्वन प्रवक्ता एवं युवा संगठन मंत्री दीपक मानिकपुरी विक्की विवेक लारिया सोसाल मीडिया प्रभारी दुर्गेश खरया जी ग्राम मेहदवानी समिति अध्यक्ष विजय मानिकपुरी सोखी दास गुमान दास द्वराक दास अगर दास प्रेम दास फूलचंद तीरथ दास चतुर दास कस्तूर दास राखी कन्हैया कुमार सुधीर कुमार राजकुमार लीला शिवरतन प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे सर्व सम्मति से ग्राम समिति के अध्यक्ष श्री नेमचंद मानिकपुरी को चयनित किया गया,,,
No comments:
Post a Comment