मंडला 5 फरवरी 2022
मुख्य नगरपालिका अधिकारी से
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय
अधिकारी (राजस्व) मण्डला पुष्पेन्द्र अहाके एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.के.
कुर्वेती के द्वारा नगर भ्रमण के दौरान शहर के मुख्य मार्ग, रपटा घाट, संगम घाट, राज्य परिवहन बस स्टैंड का
स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ने कचरे के निपटान
के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही डोर-टू-डोर कचरा वाहन के माध्यम से गीला व सूखा
कचरा घर-घर से संग्रह करने एवं शहर के मुख्य मार्गों से कचरा घर समाप्त करने व
राज्य परिवहन बस स्टैंड में बस की धुलाई न हो व गंदगी न फैले आर.टी.ओ. अधिकारी से
समन्वय करके बस मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान के.के.
रजक स्वच्छता निरीक्षक, एस.सी.चौधरी
स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment