रेवांचल टाइम्स - नैनपुर स्थित छोटी लाइन रेल संग्रहालय अपने स्थापना वर्ष 2017 से ही पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत स्थल के साथ साथ, सामान्य नागरिकों, विद्यार्थियों और आगंतुकों को रेल इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारी प्रदान करने के स्थल के रूप में विख्यात है I छोटी लाइन की यादें और इतिहास संजोने वाले देश के केवल दो संग्रहालयों में से एक प्रमुख तथा प्रसिद्ध संग्रहालय है I
इस संग्रहालय में स्थापित ऐतिहासिक धरोहरों जैसे वर्ष 1954 में निर्मित नैरो गेज भाप इंजिन, बीसवीं शताब्दी के शुरूआती वर्षो के निर्मित नैरो गेज कोच और मालगाड़ी डिब्बें के अलावा पर्यटकों के लिए हाल ही में ढेरों आकर्षण सम्मिलित किये गए हैं I
नए आकर्षण में मुख्य रूप से गेट के दोनों ओर पर स्वागतम मुद्रा में खड़े हाथी, परिसर में ग्रीन जिम की स्थापना, आकर्षक रंगीन लाइट के साथ वाटर फाउंटेन, परिसर स्थित पेड़ों के तनों का आकर्षक पेंटिंग तथा बच्चों के विभिन्न राइड लगाए गए हैं I इससे म्यूजियम परिसर अत्यंत ही आकर्षक एवं मनमोहक हो गयी है I यहाँ आने वाले पर्यटक इन आकर्षणों से काफी उत्साहित हो रहे हैं I
इनके अलावा इस म्यूजियम में टॉय ट्रेन की जॉय राइड साथ ही हरे भरे लॉन , बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के झूले और राइड का भी आनंद आने वाले दर्शक उठा रहे हैं I नागपुर मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल ने म्यूजियम आने वाले आगंतुकों से अपील कि है कि वे छोटी लाइन रेल संग्रहालय, नैनपुर का भ्रमण कोरोना से वचाव के मापदंडो का पालन करते हुए करें तथा यहाँ उपलब्ध ऐतिहासिक धरोहरों तथा मनोरंजन के विभिन्न साधनों का आनंद उठाएं I
No comments:
Post a Comment