मण्डला जिले के किसानों को 5 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित
मंडला 12 फरवरी 2022
प्र.उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 का फसल बीमा दावा राशि बैतूल जिले से सिंगल क्लिक के माध्यम से कृषकों को वितरण किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत 49 लाख दावों की कुल राशि 7600 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार जिला मण्डला में किसानों के 7206 दावों की कुल राशि 5 करोड़ 5 लाख का भुगतान किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम मण्डी प्रांगण मण्डला में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जिले से लगभग 850 कृषक उपस्थित रहे तथा 10 कृषकों को मंच से मुख्य अतिथि के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रतिकात्मक रूप से चेक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मण्डला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेष मिश्रा, अध्यक्ष किसान मोर्चा उमेश शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेन्द्र अहके एवं कृषि विभाग अधिकारी श्री के.एस.नेताम ,संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जबलपुर, श्रीमति मधु अली, प्र.उप संचालक कृषि, आर. डी.जाटव, डी.के.बारस्कर, श्रीमति माया हिरकने, सहायक संचालक कृषि, डॉ.आर.पी. अहिरवार, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला, एस.के.त्रिपाठी, जिला को-ऑपरेटिव बैंक मण्डला, हेमन्त भगत, मत्स्य अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/142/फोटो संलग्न
No comments:
Post a Comment