रेवांचल टाईम्स: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्ग निर्देशन मे थाना खमरिया एवं बरेला की टीम द्वारा थाना बरेला अंतर्गत घुग्गु टोला, खरहर खाट, जैतपुरी एवं थाना खमरिया अंतर्गत भोलक घाट एवं पारसपानी के जंगल में दबिश देते हुये 67 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 13 हजार 400 लीटर लाहन जिससे लगभग 5 हजार लीटर कच्ची शराब उतारी जाती को नष्ट किया गया है।
आज दिनॉक 3-2-2022 को प्रातः योजनाबद्ध तरीके से थाना बरेला अंतर्गत घुग्गु टोला, खरहर खाट, जैतपुरी एवं थाना खमरिया अंतर्गत भोलक घाट एवं पारसपानी के जंगल में दबिश दी गयी, जंगल मे तलाश करते हुये झाडियों के बीच में छिपाकर एवं जमीन में गाड कर रखे हुये 67 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 13 हजार 400 लीटर लाहन जिससे लगभग 5 हजार लीटर कच्ची शराब उतारी जाती ड्रम सहित कीमती 2 लाख रूपये को नष्ट किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना खमरिया अंतर्गत चौकी प्रभारी डुमना सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक आरक्षक नीलकंठ पटेल, आरक्षक शिवप्रसाद तिलक मरावी, सोनू सिंह तथा बरेला अंतर्गत चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सउनि संतोष यादव, उदय सिंह , प्रधान आरक्षक सोमनाथ, आरक्षक संदीप, दिलीप, मनोज, संतोष, तनवीर, एवं महिला आरक्षक सावित्री की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment