मंडला 4 फरवरी 2022
भारत सरकार के 10000 कृषक उत्पादक संगठनों के
निर्माण एवं प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में नाबार्ड द्वारा 2 एफपीओ के गठन हेतु
स्वीकृति दी गई थी। योजना अंतर्गत प्रथम वर्ष में मवई एवं बीजाडांडी विकासखंड को
चयन किया गया और सारदा संस्था को इस कार्य हेतु सीबीबीओ नियुक्त किया गया। संस्था
द्वारा दोनों विकासखंड में अब तक किसान उत्पादक संगठन के रजिस्ट्रेशन का कार्य
पूर्ण कर लिया गया है और अब कंपनी में किसान सदस्य एवं शेयर धारकों को जोड़ने का
कार्य निरंतर किया जा रहा है। दोनों ही किसान उत्पादक कंपनी में अब तक 150 से अधिक किसानों ने
सदस्यता ली है। इस सम्पूर्ण योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर मंडला
की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया जो समय-समय पर इस योजना के
क्रियान्वयन की निगरानी एवं मार्गदर्शन प्रदान करती है। इस योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु 2 एफपीओ, मोहगाँव एवं घुघरी
विकासखंड का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस कार्य हेतु योजना अंतर्गत आईएसईडी संस्था
को नियुक्त किया गया है।
मवई किसान उत्पादक कंपनी का काम
मुख्य रूप से मवई ब्लॉक के परासतोला, पिपरिमाल, देवेरीदादर, अंजानिमाल ग्राम पंचायत के
क्लस्टर ग्रामों में संचालित है। कंपनी द्वारा मुख्यतः कोदो-कुटकी फसल पर कार्य
किया जा रहा है। मवई किसान उत्पादक कंपनी में अब तक लगभाग 200 किसान सदस्यता ले चुके
हैं। मवई किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से प्रथम वर्ष में ही लगभग 75 क्विंटल कोदो की खरीदी 22 रूपए प्रति किलो की दर से
उसके सदस्य किसानों से की गई है और 1.70 लाख रुपये के भुगतान का लक्ष्य भी वर्ष 2021-22 में किया गया है। मवई किसान
निर्माता कंपनी के निदेशक मंडल में प्रगदीन बघेल, धरम सिंह, राजेश अमरो, हेमकरण
मंडावे, महेश
यादव, गीताबाई
यादव, परम
पंड्रे, प्रेमबती
धुर्वे, शिवकुमार
टेकम और पवन प्रजापति हैं जो मवई विकासखंड के चयनित ग्रामों से हैं।
इसी प्रकार बीजाडांडी किसान
उत्पादक कंपनी मुख्य रूप से पिपरियामाल, गोदरी, खुसर, बीरामपुर, बैहर, बेलसेदी, कुसामी, विजयपुर ग्रामों के
क्लस्टर में कार्य कर रही है। बीजाडांडी किसान निर्माता कंपनी में अब तक लगभाग 162 किसान सदस्यता ले चुके
हैं। बीजाडांडी किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से लगभग 77 क्विंटल कोदो की खरीदी 22 रूपए प्रति किलो की दर से सदस्य किसानों से की गई है
और 1.70
लाख रुपये के भुगतान का लक्ष्य भी वर्ष 2021-22 में किया गया है। इस कंपनी के निदेशक मंडल में
सेमाकाली बाई, तेजलाल, काशीराम, भूरा सिंह, अमर सिंह, अमन सिंह, अशोक यादव, सुशीला बाई, नंदलाल बडकरे और मतलतू
सिंह हैं जो इस विकासखंड के चयनित ग्रामों के किसान हैं।
नाबार्ड की पहल पर एवं जिला
प्रशासन के सहयोग से इन दोनों विकासखंड में कोदो कुटकी फसल की सम्पूर्ण मूल्य
श्रखंला विकास हेतु एक परियोजना को भी स्वीकृति दी गयी है। इस परियोजना अंतर्गत
कोदो कुटकी के उत्पादन से लेकर इसके मार्केटिंग एवं विपणन तक, हर स्तर पर आ रही समस्याओं
पर कार्य किया जाना है। जिला प्रसाशन द्वारा कोदो कुटकी के अंतर्गत क्षेत्र एवं
इसके प्रसंस्करण को बढ़ाने हेतु अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं तथा कलेक्टर
मंडला द्वारा सभी विभागों,
बैंक एवं नाबार्ड को बेहतर समन्वय स्थापित कर इस दिशा में कार्य करने हेतु
निर्देशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment