रेवांचल टाईम्स - खैरा पलारी सिवनी जिला के केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पलारी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन करने हेतु डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ठाकुर द्वारा क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह को पत्र लिखा गया! साथ ही अवगत कराया गया कि केवलारी पलारी से 15 किलोमीटर दूर है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है साथ ही पलारी से 5 किलोमीटर दूर पिपरिया कला जहां उप स्वास्थ्य केंद्र है एवं 8 किलोमीटर दूर छुई है जहां भी उप स्वास्थ्य केंद्र है एवं 10 किलोमीटर दूर ढुटेरा है जहां पर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है किंतु इन उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं संसाधन ना होने के कारण इन क्षेत्रों के सभी मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी आते हैं साथ ही यह भी अवगत कराया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी क्षेत्र के लगभग 50 गांव के संपर्क से जुड़ा हुआ है वर्तमान स्थिति में 50 गांव की जनसंख्या पूर्व से अत्यधिक होने के कारण ऐसी स्थिति में यहां प्रतिदिन 200 से 500 मरीज उपचार हेतु आते हैं किंतु सुविधा संसाधन एवं डॉक्टर के अभाव में उनका उपचार नहीं होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है जबकि मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर हैं ऐसी स्थिति में क्यों ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन किया जावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन होने पर स्टॉफ बढ़ेगा डाक्टरों की नियुक्ति होगी संसाधन एवं सुविधा भी बढ़ेगी जिससे स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिनआने वाले क्षेत्रीय मरीजों को सम्पूर्ण उपचार मिलेगा इस पत्र के माध्यम से मनोज ठाकुर द्वारा क्षेत्रीय विधायक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की मांग की।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment