रेवांचल टाईम्स - मंडला पनका,पनिका समाज संगठन के आवाहन पर स्वजातीय समाज की जागरूकता बैठकों के दूसरे चरण के तारतम्य में आगामी बैठक रविवार 9 जनवरी को निवास के हीरापुर ग्राम में रखी गई है।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी रामकुमार बघेल ने बताया है,कि पनका,पनिका समाज की बैठक सगुन दास के व्यवस्थापन में हीरापुर ग्राम पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे से रखी गई है। जिसमें मुख्य रूप से संगठन विस्तार,वर्षों से लंबित मांग क्षेत्रीय बंधन समाप्त कराने जारी प्रयास को युद्ध स्तर पर गति देने,संविधानिक जागरूकता संदेश प्रचार-प्रसार,जनसहयोग से समाज विकास जैसे अन्य तात्कालिक मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
जिला संगठन से लक्ष्मण पिटनिया,प्रीतम बघेल एवं सुनील मोंगरे ने कोविड 19 मार्गदर्शिका का पालन करते हुए समस्त स्वजातीय बंधु-बांधवों से समय पर पहुंचने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment