रेवांचल टाईम्स–रिलायंस फाउंडेशन के सूचना सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय नॉलेज ऑन व्हील्स कार्यक्रम का आयोजन जिला सिवनी कुरई के अंतर्गत ग्राम रामपुरी,सेवन कन्हार, सेतेवानी, बाबली, में किया गया। डॉक्टर एनके सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक जिला सिवनी ने किसानों के खेतों में पहुंच कर खेतों में लगी फसलों से संबंधित कीट एवम रोग नियंत्रण के संबंध में पूछताछ की और उनके प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने टमाटर बैगन मिर्ची आलू पालक मेथी सेमी प्याज के साथ चना मसूर अलसी गेहूं में लगने वाले रोगों से जुड़े हुए अनेक प्रश्न कर उत्तर प्राप्त किए।कृषि वैज्ञानिक श्री सिंह ने बताया कि किसान भाई अपनी फसलों को निरंतर देखरेख में रखें और आवश्यकता पड़ने पर ही खाद और कीटनाशकों का प्रयोग करें वर्तमान समय में मौसम में बहुत ठंडक है। अलसी और सरसों की फसल में महू के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोरॉप्रिड या क्लोरोपायारीपास नामक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं डॉ सिंह ने बताया कि किसान भाई अन्य फसलों में मुख्य रूप से बोनी करते समय बीज एवं पौधों का उपचार नहीं करते हैं जिससे फंगस रोग अधिक हो जाते हैं रिलायंस फाउंडेशन की ओर से अनिल रैदास ने बताया कि किसान भाई खेती बाड़ी पशुपालन और स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़ी हुई जानकारी को प्राप्त करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 पर सुबह 9:30 से शाम के 7:30 बजे तक फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला सिवनी के बहुत सारे किसान भाई लगातार हेल्पलाइन फोन करके इस तरह की जानकारी प्राप्त कर अपनी खेती में आने वाली समस्याओं का समाधान कर रहे हैं अन्य किसान भाई भी इस तरह का जानकारी लाभ निशुल्क हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके प्राप्त करें। कार्यक्रम में ग्राम रामपुरी सेवन कन्हार बावली सेतेवानी के किसान भाइयों और महिला कृषकों के साथ राकेश डहरवाल उपस्थित रहे।
रेवांचल टाईम्स के साथ विनोद दुबे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment