मण्डला 22 जनवरी 2022
रेवांचल टाईम्स:अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जिला पंचायत सीईओं, सभी जनपद सीईओं एवं समस्त नगरीय निकायों के नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार अगल- अगल स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा परेड इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। परेड जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं होगी। परेड में एन.एस.एस. स्काउट गाईड एवं शौर्य दल आदि कोविड-19 के मद्देनजर भाग नहीं लेंगे। गतवर्षानुसार जिला मुख्यालय में झांकियां निकाली जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया भी जाएगा। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगें।
विभिन्न स्तरों पर ध्वजारोहण के लिए दिशा- निर्देश
अपर कलेक्टर से जारी निर्देशों के अनुसार जिला पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। जनपद पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान भी होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कार्यालयों में औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान भी होगा। ऐसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत जहां प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगरपालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों में महापौर, अध्यक्ष (जहां निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत् हैं) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में नगरपालिका अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें तथा हेंड सेनेटाइजर, मॉस्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाए।
No comments:
Post a Comment