शुक्रवार को गोरखपुर सिविल कोर्ट परिसर में दुष्कर्म के आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी पेशी के लिए अदालत में आया था, इसी दौरान एक शख्स ने उस पर गोलियां चला दीं. घटना के बाद पुलिस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट परिसर में फायरिंग की सूचना मिलते ही एडीजी जोन, एसएसपी गोरखपुर, एसपी सिटी व सीओ कैंट सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दिलशाद हुसैन दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में आरोपी था और इस समय जमानत पर बाहर चल रहा था.
गोरखपुर के ADG अखिल कुमार ने बताया "दिलशाद हुसैन नामक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है, हथियार भी बरामद किया गया है. मृतक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था, जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट में दोनों पक्ष आए थे. प्रथम दृष्टया पता चला है कि उसी रंजिश में हत्या हुई है."
No comments:
Post a Comment