रेवांचल टाईम्स - जिले के अधिकांश हिस्सों में वर्षा हाने से जन जीवन अस्त-व्यस्त एंव देश के अन्नदाता किसानों की फसल बुरी तरह से नष्ट जिसके चलते क्षेत्र के अनेक हिस्सों में वर्षा से फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई क्षेत्र की मंडियों में रखी किसानों की धान पूरी तरह से भीग गई ।वही एक और अभी खरीदी बंद होने से किसान परेशान क्षेत्र के कामता रामपुरी सहजपुरी हिनोतिया जोरतला छुई सहित अनेक क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले गिरने से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महामंत्री एम नईम खान ने जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि तत्काल फसलों का सर्वेक्षण कराकर किसानों को बीमा की राशि एवं उचित मुआवजे की व्यवस्था करने का कष्ट करेंगे।
अखिल बन्देवार एंव संतोष बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment