रेवांचल टाईम्स - कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 11 जनवरी 2022 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले स्तर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविन्द मरकाम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा। बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., जिला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, एन.सी.सी., स्काउट, गाईड्स द्वारा मार्चपास्ट किया जायेगा जिसका रिहर्सल 14 जनवरी से होगा । आमंत्रण कार्ड मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट द्वारा छपवाया जायेगा । मीसाबंदियों तथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रण कार्ड नायब तहसीलदार अथवा तहसीलदार स्वयं पहुंचायेंगे । मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई और पुताई का कार्य तथा बेरिकेटिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा, जिसमें बांस-बल्लियों की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जायेगी । पानी की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जायेगी । नगरपालिका बालाघाट द्वारा माईक आदि की व्यवस्था, बिजली विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था की जायेगी । सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि जिन्हें प्रशस्ति पत्र देना है, उनके नाम की सूची समय पूर्व कलेक्टर कार्यालय को दें।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली जाने वाली झांकियाँ अच्छी गरिमामय एवं आम जन को एक संदेश देने वाली बनायें । सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 या 4 से अधिक न हों । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था अनिवार्यत: करेंगे । बिना मास्क के कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा।
रेवांचल टाइम्, लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment