रेवांचल टाइम्स नैनपुर - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला और विकास खंडों का बुरा हाल है आज पूरे देश मे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे धीरे लोगो को अपने गिरफ़त में ले रही है और लाखो करोड़ो से संचालित स्वथ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है लोगों का बुरा हाल है वही आज दिनांक 7/1/2022 को सिविल अस्पताल में जाकर कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए ,बचने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने क्या तैयारियां की है,नैनपुर सिविल अस्पताल बी एम ओ डॉक्टर सुरेंद्र वरकड़े से चर्चा की ,जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा नो संसाधन है उसके साथ पूरी तैयारी से हैं । ओमिक्रोन जैसी बीमारी से निपटने के लिए तैयार है,हमने एक दो वार्ड इमरजेंसी में मरीजों के लिए तैयार कर लिए है। सरकार ने ऑक्सीजन कौंसिटरेंट भी दिए है जो कि ओर ऊर्जा से भी संचालित है लाइट के ना रहने पर कोई दिक्कत नही होगी।उनके द्वारा बताया गया कि फील हाल में ऑक्सीजन प्लांट बन्द पड़ा है मेकेनिक के द्वारा रिपेरिंग का कार्य किया जा रहा है।तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल सी एच एम ओ ओर जन प्रतिनियों से जनता मांग करती है कि ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू करवाने का प्रयास करे क्यों कि लगभग तीसरी लहर का प्रकोप देखने मिलन लगा है ।डॉक्टर सुरेंद्र वरकड़े के द्वारा जनता से अपील की गई है कि सभी मास्क का उपयोग करें,दूरियां बना कर रखे,सेनेटाइजर का उपयोग करे,भीड़भाड़ से बचें अपनी सुरक्षा खुद करें।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment