रेवांचल टाईम्स - ग्राम के ही परिवारहीन बूढ़े दम्पति की मदद पूर्व औऱ वर्तमान के सरपंच ने नही की कोई मदद
कहने को तो हर कोई मदद करता है मगर उस मदद के बदले कोई स्वार्थ जुड़ा होता है औऱ जब भी कोई मौका मिलता है उसको सफल करने में लग जाते है मगर ग्राम जुनवानी के संजय कुमरे ने एक मिशाल पेश की है जिसमें ग्राम गोराछापर पंचायत माखा टोला के निवासी बीदिया बाई नेताम उम्र 65 वर्ष पति भगतसिंह नेताम उम्र 71 वर्ष ये दोनों पति-पत्नी लगभग 25 वर्ष से ग्राम माखा टोला में रह रहे हैं मगर उनके परिवार जा कोई आज तक कोई आकर नही देखभाल करता है वही इनके पास ना वोटर आईडी कार्ड है ना राशन कार्ड है ना आधार कार्ड है सरपंच सचिवो के पास चक्कर लगा कर हार गये मगर सुजीत प्रजापति औऱ संजय कुमरे को जब जानकारी लगी तो उनके द्वारा बूढ़े दम्पती को गरम कपडे दिये गये है वही भविष्य में जो भी मदद होगी उसको करने का प्रण लिया गया है।
वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा के सभी सदस्य अंबिका उईके सतीश पन्द्रों उमेश धुर्वे मितेश धुर्व अनिल धुर्व रामकृष्ण उईके मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment