जबलपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएसयूआई जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के भौतिक रूप से परीक्षा कराए जाने के निर्णय के विरोध में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी के नेतृत्व में मालवीय चौक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन कर विरोध किया गया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया कि एनएसयूआई संगठन के द्वारा राज्य सरकार से लगातार ऑफ़लाइन रूप से आयोजित होने जा रही परीक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन अथवा ओपन बुक प्रणाली से कराए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा छात्र संगठनों एवं छात्रों की सुरक्षा को नजरअंदाज करके छात्रों की ऑफ़लाइन रूप से परीक्षाएं आयोजित कर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जिसके विरोध में आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी के आह्वान पर पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रिजवान अली कोटी, कपिल भोजक , देवकी पटेल, शाहनवाज अंसारी, अपुर्व केशरवानी, एजाज़ अंसारी, आयुष चौधरी, शफी खान, वाजिद अनवर, अक्कू शर्मा,अज्जू कुरैशी, लखन श्रीवास्तव, अमित सिंह, विराज यादव, अंकित कोरी, रियाज़ खान, प्रियांश, राहुल, मयंक, अंशु आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment