रेवांचल टाइम्स: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर एवं गढा की टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 56 हजार 50 रूपये जप्त किये गये है।
1- थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री अर्चना नागर ने बताया कि दिनंाक 7-1-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुजराती कालोनी के सामने एक व्यक्ति सादे कागज पर अंक लिखकर रूपये पैसों का हारजीत का दाव लगाकर अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई गुजराती कालोनी के सामने एक व्यक्ति सट्टा लिखते दिखा तथा कुछ सट्टा पट्टी लिखाने वाले खडे थे जो पुलिस को देखकर भाग गये, सट्टा लिखने वाले केा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सतेन्द्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी त्रिवेणी स्कूल के पास गोरखपुर बताया, जिससे सट्टा पट्टी एक मोबाइल एवं सट्टे की लगवाड़ी रकम 50 हजार 800 रूपये जप्त करतेे सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर शनि चक्रवर्ती निवासी कुम्हार मोहल्ला के कहने पर सट्टा पट्टी लेख करना बताते हुये बताया कि वह सट्टा पट्टी लिखकर शनि को देता था जिसके एवज मे शनि उसे कमीशन के हिसाब से उसे रूपये देता थ। आरोपी सतेन्द्र गुप्ता एवं शनि चक्रवर्ती के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी शनि चक्रवर्ती की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - सटोरिये केा सट्टा पट्टी लेख करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक मोहित ,चंदन दुबे, प्रतीक बागड़ी, संजय रनार्ड की सराहनीय भूमिका रही।
2 थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि दिनंाक 7-1-22 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एकता चौक गंगासागर के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद डेहरिया उम्र 31 वर्ष निवासी जोगनी मंदिर के पास रामपुर छापर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेते हुये कब्जे से 8 सट्टा पट्टी एवं नगदी 5 हजार 250 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियें केा सट्टा पट्टी लेख करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, आरक्षक सचिन, अश्वनी, सचिन , राजेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।
रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त टैक्टर चालक गिरफ्तार, टैक्टर मालिक की तलाश टैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त
थाना प्रभारी शहपुरा प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनंाक 8-1-22 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग का टेक्टर जिसमें ट्राली लगी है जिसमें अवैध रूप से रेत भरी है मालकछार से शहपुरा तरफ आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई वाटर प्लांट के सामने मालकछार रोड पर टेक्टर क्रमांक एमपी 20 ए बी 4030 जिसके पीछे ट्राली लगी थी जिसे रोककर चालक से नाम पता पछने पर अपना नाम देवेन्द्र उर्फ बाली बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी मालकछार शहपुरा का बताया जिससे ट्राली में लोड रेत के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नही होना बताया टेक्टर चालक द्वारा ट्राली में चोरी की रेत लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते पाया जाने से टेक्टर एवं ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये टेªक्टर चालक देवेन्द्र उर्फ बाली बर्मन एवं टेक्टर मालिक प्रमोद रजक के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते ुहये टैक्टर मालिक की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका -आरोपी को अवैध रेत परिवहन करते हुये पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेशसिंह एवं आरक्षक विकाश की सराहनीय भूमिका।
No comments:
Post a Comment